कोर्ट ने कहा सांसद आजम खान को प्रशासन चाहे रामपुर जेल में रखे या सीतापुर जेल में

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान को सपरिवार सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा प्रशासन चाहे रामपुर जेल में रखे या सीतापुर जेल में, यह उसे ही तय करना है. कोर्ट ने साफ किया कि आगे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जाएगी.


उल्लेखनीय है कि एडीजे कोर्ट ने मामले में आजम खान के वकील खलीलुल्लाह की ओर से लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दी है. कोर्ट के इस निर्णय के बाद यह तय हो गया है कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे. उनकी पत्नी तजीन फातमा के सीतापुर जेल में रहने के संबंध में प्रशासन निर्णय लेगा. सरकारी वकील राम औतार सैनी ने बताया कि इस संबंध में जमानत को लेकर गुरुवार को सुनवाई होगी